Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिला मुख्यालय पर उमड़ी किसानों की भीड़, खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान

अशोकनगर। 8 दिन पहले अशोकनगर जिले में हुई मावठ के बाद अचानक किसानों को डीएपी खाद की जरूरत पड़ गई है। आगामी फसल के लिए फिलहाल किसानों को खाद की जरूरत है। इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित तहसीलों एवं सोसाइटियो पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

किसानों की चिंता जायज है क्यों कि पिछले काफी समय से मांग करने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही है। नतीजतन बीते 8 दिन में जिला मुख्यालय पर आज चौथी बार जाम लगा। आज किसानों ने नए बस स्टैंड के पास एक निजी खाद की दुकान नारेबाजी की। करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की एवं कल से सरकारी खाद्य विक्रय केंद्र एवं निजी दुकानों से एक साथ खाद विक्रय के आश्वासन के बाद जाम खोला।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट