Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पैंडोरा पेपर्स केस की जांच करवाएगी सरकार, सचिन तेंदुलकर सहित 300 भारतीयों के हैं इसमें नाम

नई दिल्ली। पैंडोरा पेपर्स मामले में भारत सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। सीबीडीटी चेयरमैन की अध्यक्षता में विभिन्न जांच एजेंसियों का समूह इस पूरे मामले की जांच करेगा। इस पूरे प्रकरण में भारत की कई बड़ी हस्तियां सवालों के घेरे में है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये बयान में कहा गया है कि सरकार ने इस पूरे मसले को अपने संज्ञान में लिया है। संबंधित एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच करेंगी और कानून के हिसाब मामले में कार्रवाई की जाएगी।

अध्यक्षता सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे

वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया कि अभी तक मीडिया में कुछ भारतीयों का नाम सामने आ रहा है। यहां तक कि ICIJ ने भी अभी कोई नाम रिलीज नहीं किया है। सोमवार को भारत सरकार ने इस पूरे मामले की जांच करने का निर्देश जिस समूह को दिया उसकी अध्यक्षता सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे। इसके अलावा उस समूह में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एफआईयू के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

क्या है पूरा मामला

दुनिया भर की 14 लाख कंपनियों से मिले लगभग एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों की पड़ताल से भारत सहित 91 देशों एवं क्षेत्रों के सैकड़ों नेताओं, अरबपतियों, मशहूर हस्तियों, धार्मिक नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के गुप्त निवेशों का खुलासा हुआ है। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने यह रिपोर्ट जारी की, जो 117 देशों के 150 मीडिया संस्थानों के 600 पत्रकारों की मदद से तैयार की गई। इन मीडिया संस्थानों में बीबीसी, द गार्डियन, द वाशिंगटन पोस्ट, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन और भारत का द इंडियन एक्सप्रेस शामिल हैं। इस रिपोर्ट को पेंडोरा पेपर्स (भानुमति से पिटारे से निकले दस्तावेज) करार दिया जा रहा है, क्योंकि इसने प्रभावशाली एवं भ्रष्ट लोगों के छुपाकर रखे गए धन की जानकारी दी और बताया है कि इन लोगों ने किस तरह हजारों अरब डॉलर की अवैध संपत्ति को छुपाने के लिए विदेश में खातों का इस्तेमाल किया।

सचिन तेंदुलकर सहित इन हस्तियों के हैं नाम

पेंडोरा पेपर्सें में सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, विनोद अडाणी, नीरा राडिया, सतीश शर्मा, जैकी श्रॉफ, नीरव मोदी और किरण मजूमदार-शॉ समेत 300 भारतीय लोगों के नाम हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट