Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फेसबुक ठप होने से 52 हजार करोड़ रुपये का झटका, Instagram, Whatsapp भी ठप रहे

नई दिल्ली: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप (Facebook, Instagram, Whatsapp Down) की सेवाएं सोमवार रात 6 घंटे ठप रहने से दुनिया भर में हाहाकार मच गया।

बतादें कि इससे फेसबुक के शेयरों में भी 5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई और कंपनी को 7 अरब डॉलर (52,100 करोड़ रुपये) का तगड़ा झटका लगा। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक में यह 2008 के बाद आई सबसे बड़ी तकनीकी खामी है। वर्ष 2008 में फेसबुक एक वायरस की चपेट में आ गई थी और साइट पूरे 24 घंटे तक ठप रही थी। हालांकि तब फेसबुक के यूजर्स (Facebook Users) 10 करोड़ भी नहीं थे। जबकि अब दुनिया में फेसबुक के यूजर्स के यूजर्स की तादाद अरबों में है. फेसबुक, व्हाट्सऐप यूजर्स ट्विटर (Twitter) पर अपनी परेशानी बयां करते रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट