फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, ठग का शिकार बना भोपाल का युवक - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, ठग का शिकार बना भोपाल का युवक –

फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, ठग का शिकार बना भोपाल का युवक -

फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी विदेशी नागरिक का भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने खुलासा किया है।आरोपी फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करता है।आरोपी महंगे गिफ्ट भेजने का लालच भी देता है।बाद में डराने धमकाने के उद्देश्य से फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर फोन लगाता है। दरअसल गिफ्ट मे डॉलर का बताकर कस्टम के नाम पर डरा धमका कर ठगी करता था।

मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन फर्जी बीजा, पासपोर्ट से दिल्ली मे रहकर दिल्ली में कर रहा था। हालाकि मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के डर से नायजीरिया भाग गया है पुलिस ने मुख्य आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया है।FRRO दिल्ली के माध्यम से आरोपी के संबध मे अन्य जानकरी व कानूनी कार्यवाही की गई।

दरअसल भोपाल साइबर क्राइम को एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था। कि फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल से दोस्ती कर एवं विदेशी नंबर के whatsapp call से बातचीत की गई। महिला ने फिर कहा कि वह भारतीय व्यक्ति के हाथ तुम को महंगे गिफ्ट भेज रही हूं जिसके बाद एयरपोर्ट से फोन आता है कि तुमने जो गिफ्ट बुलवाया ।उसमें डॉलर निकले हुए हैं, अगले दिन फर्जी एयरपोर्ट व कस्टम अधिकारी बनकर कॉल कर बोलता था कि आपके लिये आपके विदेशी दोस्त ने डॉलर व पाउंड भेजे है। जो दिल्ली एयरपोर्ट पर है।

जिसकी कस्टम ड्यूटी देने के बाद आप इसे ले जा सकते है। कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था। जिसके अगले दिन फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करता था। बोलता था कि यह पैसे जो विदेश के आया है मनी लोंड्रिग का है, मनी लोड्रिंग मे फंसाने के नाम पर और पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था। पीड़ित युवक ने बताया कि अब तक वह ₹211000 के लगभग डलवा चुका था। इस तरीके से आरोपी अभी को वारदात को अंजाम दिया करता था।

सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन की पहचान की गई। जिसमे टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने रवि बाजार के पास,चंदन बिहार, थाना निहाल बिहार दिल्ली पर दविश दी।तो जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी गिरफ्तारी के डर से विदेश नायजीरिया भाग गया है। आरोपी के संबध मे FRRO दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

फेसबुक : साइबर पुलिस ने की एडवाइजरी जारी –

वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से अपने आप को विदेश मे अच्छी नौकरी होने का बताकर दोस्ती कर शादी की प्रपोजल देकर महंगे गिफ्ट भेजने का बताकर फिर डराने धमकाने के उद्देश्य से कस्टम एवं अन्य शासकीय कर्मचारी बताकर धोखाधडी की जा रही है इस तरह की धोखाधडी की आशंका होने पर संबंधित थाना या सायबर क्राइम भोपाल मे संपर्क करे ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-
सोशल मिडिया पर अंजान व्यक्तियो से दोस्ती न करे ।
सोशल मिडिया प्रोफाईल मे प्राईवेसी लॉक लगाकर रखे।
अन्जान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विडियो कॉल न करे।
सोशल मिडिया पर फर्जी लुभावने प्रचारो से बचे।