Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया, 406 पशु एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी-

गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया, 406 पशु एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान में गोरक्षा संकल्प सम्मेलन का शुभारंभ किया।सीएम ने 406 पशु एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।सम्मलेन की अध्यक्षता पशुपालन मन्त्री प्रेम सिंह पटेल ने की।सम्मलेन में गौ संवर्द्धन और संरक्षण करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे संतों और ऋषियों ने कहा ‘आत्मवत सर्वभूतेषु’, ये मंत्र केवल मनुष्यों के लिए नहीं है। इसमें गौमाता, पशु-पक्षी और पेड़ पौधे भी सम्मिलित हैं।

इसी गोरक्षा दर्शन और चिंतन पर हमारा देश सदैव चला है।भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। हजारों साल पुराना हमारा ज्ञात इतिहास है। सिया राममय सब जग जानी, करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी,सृष्टि के कण-कण में भगवान विराजमान है। हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है, हर एक घट में वही समाए हुए है।गौवंश वध पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध है। गौवंश के वध पर प्रतिबंध लगाने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हमने किया है। अगर कोई गौ हत्या का पाप करेगा तो उसे 7 साल की सजा दी जाएगी। गौ परिवहन के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कारावास की सजा है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून बना दिया है।

गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान क्या संकल्प लिया, 406 पशु एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी-
गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया, 406 पशु एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खाय कि हमने पिछले चुनाव में, जनता को जब हमारा संकल्प पत्र जारी किया था। तब यह कहा था कि हम गौ माता गोरक्षा के लिए भी एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करेंगे।आज वह दिन आ गया है बहनों और भाइयों, जब एंबुलेंस केवल इंसान के लिए नहीं होगी गौ माता के लिए भी होगी। और अन्य पशुओं का भी इलाज करना होगा तो आप 1962 नंबर घुमाएंगे यह एंबुलेंस वहां पहुंचेगी। जहां बीमार गौमाता है।अस्पताल नहीं ले जाई जायेंगी अस्पताल खुद जहां गौमाता बीमार होगी वहां चलता हुआ अस्पताल पहुंच जाएगा।यह सचमुच में अद्भुत पहल है जिसका आज हम प्रारंभ कर रहे हैं।

गोरक्षा :

आज यह 400 एंबुलेंस एक साथ हर एक ब्लॉक के लिए, एक ब्लॉक में एक एंबुलेंस रहेगी। अगर गौशाला गोरक्षा से फोन होगा तो एंबुलेंस पहुंच जाएगी। अगर गांव में किसी किसान के घर से या गोपालक के घर से भी फोन होगा तो तत्काल एंबुलेंस वहां पहुंच जाएगी और इलाज करने का काम करेगी।अगर कोई ईमानदारी से गाय खरीदकर लाया और वह दूसरे स्थान पर ले जाना चाहता है तो मध्य प्रदेश सरकार की भी एक योजना हमने बनाई है

जो किसान प्राकृतिक खेती करेगा।तो उसके लिए गाय जरूरी है क्योंकि गौमूत्र और गोबर चाहिए। उसी से घनामृत बनना है, उसी से जीवामृत बनना है।ऐसे किसान जो प्राकृतिक खेती करते हैं। उनको गौ पालन के लिए ₹900 प्रतिमाह दिए जाएंगे ताकि वह गाय रख सके और गाय का पालन कर सकें।

जिन गौशालाओं के साथ जमीन दी गई है और वहां अगर अतिक्रमण है तो वो जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवा दी जाएंगे। वो केवल गौ माता के काम आए, इस बात की हम व्यवस्था करेंगे।गौ वंश की गणना होनी चाहिए।तो वो गणना हम निश्चित तौर पर करेंगे।

गौशालाओं गोरक्षा के प्रबंधन और गौशाला से संबंधित समस्याओं के लिए कोई एक डेडिकेटेड अधिकारी जिले में होना चाहिए। अपर कलेक्टर स्तर का एक अधिकारी जिले की गौशालाओ के प्रबंधन और समस्याओं के समाधान के लिए अलग से नियुक्त कर दिया जाएगा।ताकि हमारे गौ सेवक संवाद और संपर्क करना चाहे तो उनसे संपर्क करें।

उनका नंबर भी जारी कर दिया जाएगा।में शिवराज सिंह चौहान गौ पालक भगवान श्री कृष्ण को साक्षी मानकर यह संकल्प लेता हूं कि मैं जीवन पर्यंत गौ पालन एवं गौ रक्षा का पुनीत कार्य करता रहूंगा तथा गौशालाओं के संचालन में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करुंगा।मैं गौ संरक्षण हेतु प्रतिदिन भोजन करने के पूर्व गौ माता गोरक्षा का स्मरण करते हुए गौ ग्रास अथवा उसके समतुल्य राशि निकाल कर गौ सेवा हेतु देने का संकल्प लेता हूं तथा इस पुनीत कार्य के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों वरिष्ठ मित्रों के साथ समाज को भी प्रेरित करूंगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट