Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नए चीनी कोरोना वेरिएंट के लिए लेनी होगी वैक्सीन की चौथी डोज़ ?

चीन में खतरनाक रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. कोरोना के जिस नए BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोविड को इतनी तेजी से फैलाया है, उसके 5 केस भारत में भी मिल गए हैं.

coronavirus cases in India BF 7 Variant Do We Need to Get COVID Vaccine  Fourth Dose After Booster | Coronavirus की ताजा लहर ने बढ़ाई टेंशन! क्या  हमें लेनी पड़ेगी COVID Vaccine

अब इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या भारत की जनता को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत है या नहीं? इस मामले में एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन की तीसरी डोज लेने पर काफी जोर दिया है. चौथी डोज के सवाल पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा कोई डेटा अब तक नहीं आया है, चौथे डोज़ की जरूरत तब तक नहीं है, जब तक की कोई विशेष प्रकार का बाइवेलेंट टीका नहीं आ जाता है. लेकिन वहीं एक्सपर्ट्स लोगों को तीसरा यानी बूस्टर डोज़ लगवाने की सलाह दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट