Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा- महंगाई डायन नहीं अप्सरा नज़र आ रही

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन भोपाल पहुंचे, और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। अजय माकन ने कहा कि इस घोर संकट के समय में आसमान छूती कीमतें आम लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है,लेकिन जरूरत के सामान के लिए जनता ज्यादा से ज्यादा मूल्य चुकाने को मजबूर हो गई है।

7 सालों में एक्साइज ड्यूटी से 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ मुनाफा कमाने में लगी हुई है। मोदी सरकार ने अपने शासनकाल के पिछले 7 सालों में एक्साइज ड्यूटी से 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। अजय माकन ने साथ ही यह भी कहा की पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार के शासन काल में घरेलू तेल उत्पादन में गिरावट हुई है। सरकार सिर्फ अपना मुनाफा कमाने में लगी हुई है। ​माकन ने यह भी कहा कि जिस समय जीडीपी वृध्दि कम होती जा रही हो ऐसे में सरकार द्वारा मूल्यों में वृध्दि जघन्य कृत्य है। दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था पर महामारी का साया पढ़ने से पहले से अनेक विपत्तियां आ चुकी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट