Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में 25 जुलाई से खुलेंगे इन शर्तो के साथ स्कूल

सीएम शिवराज

भोपाल. कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। संक्रमण में कमी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। सीएम ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि 25 व 26 जुलाई से 11वीं और 12 वीं की कक्षाओं को शुरु करने का फैसला लिया है। स्कूल को शुरुआत में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद एक अगस्त से कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

सीएम चौहान ने कहा कि हम लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे है और अब कोरोना मामलों में कमी भी देखी जा रही है। अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर के नए मामले बढ़ती तादाद में नहीं आते है तो छोटी कक्षाओं को भी शुरु 15 अगस्त से शुरु किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अब बाजारों के अलावा सरकारी-निजी दफ्तरों को भी पुरी क्षमता के साथ खोला जा चुका है। तो छोटी व बड़ी कक्षाओं एवं कोचिंग संस्थानों को भी शुरु करने का निर्णय लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट