Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 1 अगस्त से क्यों नहीं खुलेंगे कॉलेज : जानने के लिए पढ़िए यह खबर

इंदौर। इंदौर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद कई कालेज व स्कूलों को गाइडलाइन के अनुसार खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी को लेकर इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही कॉलेज खोले जाएंगे।

इंदौर शहर स्वच्छता के साथ शिक्षा का भी एक बड़ा हब है,यहां पर भारत के कई राज्यों के छात्र अध्ययन करने के लिए आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कहा गया है कि 1 सितंबर से नए सत्र के छात्रों का अध्ययन शुरू किया जाएगा, क्योंकि अगस्त माह में कई छात्रों की परीक्षाएं आयोजित होने वाली है। उसके कारण अगस्त माह में कॉलेज के नए सत्र की शुरुआत करना असंभव है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट