Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रथ यात्रा : सडकों पर उमडा आस्‍था का सैलाब, ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ के जयकारों से गूंजा शहर

सडकों पर उमडा आस्‍था का सैलाब, ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ के जयकारों से गूंजा शहर

भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलदेव और बहन सभुद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलें

आशीष यादव/धार – अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना मृत संघ इस्कान धार तथा सांवरिया सेठ मंदिर त्रिमूर्ति नगर के तत्वावधान में शहर में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत मोतीबाग चौक से हो गई है। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे शहरवासी झाड़ू बुहारते हुए रथ को खींचते हुए चल रहे है। यात्रा में बडी संख्‍या में श्रद्धालु शामिल हुए। जगन्‍नाथ यात्रा मोतीबाग चौक से प्रारंभ होकर राजवाड़ा चौक आनंद चौपाटी धानमंडी कश्यप भवन मोहन टॉकीज घोड़ा चौपाटी होते हुए त्रिमूर्ति नगर स्थित सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचेगी यहां प्रवचन पश्चात छप्पन भोग दर्शन एवं महाआरती के साथ ही सांवरिया सेठ मंदिर में इसका विराम होगा।

धार नगर में दूसरी बार भव्य श्री भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है । यात्रा में भगवान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और सुभद्रा जी का विग्रह (प्रतिमा) रथ इंदौर से पधारेंगे जों पूरे धार की जनता को दर्शन दें रहे है।

रथ पर सवार हए भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलदेव और बहन सभुद्रा : रथ यात्रा को लेकर समिति ने व्‍यापाकर स्‍तर पर तैयारियां की थी। भोजशाल में पुजा अर्चना के बाद रथ यात्रा की शुरु हुई। यात्रा में राथ पर भगवान जगन्‍नाथ बडे भई बलदेव और बहन सभुद्रा के साथ सवार हुए। रथ यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने भगवान जगन्नाथ की आरती और पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा स्वागत किया. साथ ही भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से बांधकर भक्तजनों द्वारा खींचा गया और सभी ने उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर शहर जगन्नाथमय दिखाई दिया।

रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ :

भगवान जगन्नाथ की यात्रा में बडी संख्‍या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच रही है। जय जगन्नाथ के नारों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। रथ यात्रा के लेकर विभिन्‍न संगठन मंच से स्‍वागत कर रहे है। रथयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बडी संख्‍या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट