Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करीला मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, माता के दरबार में पूरी होती है संतान की मनोकामना

अशोकनगर। अशोकनगर करीला में रंगपंचमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। करीला के मुख्य मंदिर में माँ जानकी के साथ-साथ महर्षि वाल्‍मीकि व लव-कुश की प्राचीन प्रतिमायें स्थापित है। रंगपंचमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का करीला धाम आना प्रारंभ हो गया था। रंग पंचमी के दिन व रात में लाखों श्रद्धालुओं ने मॉ जानकी के मंदिर में मत्‍था टेककर आर्शीवाद लिया।

मा जानकी के दरबार में आकर लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और मन्नतें मॉगी। मन्नतें प्राप्त हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर राई एवं बधाई नृत्य करवाया। रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित मंदिर परिसर रोशनी से सराबोर रहा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। करीला धाम में मान्यता है कि जिसके सन्तान न हो वह यहां आकर मन्नतें मांगे तो उसकी मुराद मॉ जानकी पूरी करती हैं।

मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु यहां आकर अपनी श्रद्धानुसार राई नृत्य करवाते है। क्षेत्र में यह लोकोक्ति प्रचलित है कि लव व कुश के जन्म के बाद मॉ जानकी के अनुरोध पर महर्षि वाल्‍मीकि ने उनका जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया था। जिसमें स्वर्ग से उतरकर अप्सरायें आई थी तथा उन्होने यहॉ नृत्य किया था। वही जन्मोत्सव आज भी रंग पंचमी के अवसर पर यहॉ मनाया जाता है।

कलेक्टर आर.उमा महेश्‍वरी एवं एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश देकर उन्होने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया। करीला मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए सीसीटीव्‍ही तथा ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी रखी गई। मेला में जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। मेला व्यवस्था में आवागमन को सुगम बनाने हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे। मंदिर परिसर में बनाए गए 35 फिट वॉच टावर पर पुलिस के जवान दूरबीन से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही पर्याप्‍त संख्‍या में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई।

अशोकनगर से मृदुभाषी प्रदेश के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट