Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Oscar 2023: RRR के गाने नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर, रचा इतिहास, खुशी से झूम उठे डायरेक्टर राजामौली

भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है। इस गाने को इसके पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके चलते सभी को लग रहा था कि यह गाना ऑस्कर अवार्ड भी जीतेगा। इससे पहले 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था। इसके 15 साल बाद भारत की झोली में ऑस्कर आया है।

कई सुपरहिट गानों से था नाटू-नाटू का मुकाबला

ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नाटू-नाटू का मुकाबला कई सुपरहिट गानों से था। ऑस्कर अवार्ड 2023 में अपलॉज, होल्ड माय हैंड,लिफ्ट में अप,और दिस इस अ लाइफ जैसे कई बेहतरीन गानों को पछाड़कर नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीत लिया है।

खुशी से झूम उठी RRR की टीम

जैसे ही वक़्त बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नाटू-नाटू का नाम अनाउंस किया गया वैसे ही डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनकी टीम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोग एक्साइटेड हो गए एमएम कीरावणी ने अवॉर्ड लेते हुए बेहद खुश नजर आए. उनकी स्पीच भी चर्चा में बनी हुई है.

इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. मेकर्स ने RRR मूवी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जीत की खुशी जताई है. उन्होंने लिखा- ‘हम धन्य हैं कि आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू के साथ बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत का पहला ऑस्कर लाने लाने वाली पहली फीचर फिल्म है. कोई भी शब् इस अलौकिक पल को बयां नहीं कर सकते. दुनिया भर में हमारे सभी फैंस को इसे समर्पित करते हैं. धन्यवाद. जय हिंद.’

गाने के लिए तैयार किए गए थे 110 मूव्स

नाटू- नाटू’ ऑस्कर जाने वाला पहला ऐसा गाना है जो हिंदी फिल्म का है। इस गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया, जिसका हुक स्टेप बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे। इस गाने को पहले ही गोल्डन ग्लोब मिल चुका है। ये गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी है। गाने में अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने वाले जूनियर एनटीआर कहते हैं कि मुझे आज भी अपने पैरों में दर्द होता है जब मैं प्रैक्टिस के दिन याद करता हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट