Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निर्दलीय विधायक शेरा कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार सहिता उलंघन करने पर हुई FIR दर्ज

बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के तहत मतदान से एक दिन पहले शहर की जामा मस्जिद के बाहर लोगों से मिलकर वोट की अपील करते नजर आए खंडवा बुरहानपुर लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के खिलाफ एफ आई आर धारा 188 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951 1989 की धारा 126 धार्मिक संस्था( दुरुपयोग निवारण) अधिनियम 1988 की धारा 3A के तहत केस दर्ज हुआ मतदान के 1 दिन पूर्व शुक्रवार को धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार किये जाने सम्बंध में इसकी शिकायत बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे सहित अन्य नेताओं ने की थी।

सीसीटीवी फुटेज में गले में गमछा डालकर कर रहे थे। प्रचार करते नजर आए प्रत्याशी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि दो दिन पहले शिकायत मिली थी कि कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह और बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह द्वारा धार्मिक स्थल पर जाकर प्रचार-प्रसार किया गया। मस्जिद में जाकर कांग्रेस का गमछा पहनकर प्रचार प्रसार किया गया। एफएसटी की टीम द्वारा जांच की गई। मस्जिद में भी सीसीटीवी लगे थे। उसके भी फुटेज प्राप्त किए गए। जांच के बाद कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया।

बुरहानपुर से मृदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट