Mradhubhashi
Search
Close this search box.

युवा देश का निर्माण करेंगे लेकिन युवाओं के भविष्य पर ध्यान देना होगा: नाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी हैं।

इस दौरान मध्यप्रदेश के आत्मनिर्भर कैंपेन पर कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा की युवा देश का निर्माण करेंगे लेकिन युवाओं के भविष्य पर ध्यान देना होगा। युवाओं के भविष्य की चुनौती के साथ ही किसानों की चुनौती भी देश के सामने हैं, बेरोजगारों के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने की जरूरत है।

आर्थिक गतिविधि बढ़ाने की जरूरत है

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है। प्रदेश को नई पहचान देने का संकल्प लेने की जरूरत है, आर्थिक गतिविधि बढ़ाने की जरूरत है। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सबको मिलकर संकल्प लेना है यह किसी एक पार्टी का विषय नहीं है, प्रदेश विकास की पटरी पर दौड़े ओर घोषणाओं और कलाकारी से नहीं होगा, सोच और विचार रोजगार पैदा करने से होगा।

यह बीजेपी की सोच को जाहिर करता है

कमलनाथ ने आगे कहा की बीजेपी सरकार के मंत्री जनता का अपमान कर रहे हैं, यह कहकर कि महंगाई अभी और बढ़ेगी यह स्वाभाविक है, यह बीजेपी की सोच को जाहिर करता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियों पर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई पर कुछ बोलेंगे इसकी उम्मीद है।आत्मनिर्भर नारों से नहीं होगा आत्मनिर्भर प्रदेश तभी होगा जब सोच होगी। कमलनाथ ने एक बार फिर दावा किया है, उपचुनाव वाली चारों सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट