///

इंदौर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताई जा रही है।

इंदौर। इंदौर में गुरुवार रात जेल रोड पर एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई । मौके पर पहुँची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी है फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है।

इलेक्ट्रॉनिक एंड स्पेयर पार्ट्स शॉप में लगी आग

घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड की है ।यहां गुरुकृपा इलेक्ट्रॉनिक एंड स्पेयर पार्ट्स पर दुकान की ऊपरी मंजिल पर देर रात अचानक आग लग गई। आग देखकर लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती उस वक्त तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लाखों रुपए का माल जलकर हुआ खाक

आग कैसे लगी फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग से लाखों रुपए के माल के जलकर खाक होने की आशंका है ।