Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषक दल वापस

रतलाम। राज्य पोषित योजान्तर्गत (राज्य के अन्दर) तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण-सहभ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के सैलाना, बाजना और रतलाम विकासखण्डके 35 चयनीत किसान उद्यानिकी मसाला (लहसुन) फसल एवं औषधीय फसलों की उन्नत खेती तकनीकी, फसलोत्तर प्रबंधन, प्रसंस्करण और विपणन गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु भेजा गया था!

उपसंचालक उद्यान रतलाम त्रिलोकचंद्र वास्कले ने बताया कि कृषक भ्रमण प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों का दल पहले दिन मसाला फसलों की उन्नत तकनीकी, प्रबंधन, भण्डारण, प्रसंस्करण और विपणन पर विषय वस्तु विशेषज्ञ से विस्तृत प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा में प्राप्त कर। दूसरे दिवस कृषि महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद मंदसौर में उन्नत तकनीकी कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण ,प्रशिसह एवं प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया तथा तीसरे दिन नीमच में औषधीय फसलों का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में प्राप्त कर उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण सह मण्डी भ्रमण कर विपणन के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर वापस रतलाम लौटे

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट