Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुबेरेश्वरधाम में 16 जून को प्रसिद्ध गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी के शिवभक्ति भरे गीतों की होगी प्रस्तुति, 1000 फीट में बनाया जा रहा है डोम।

कुबेरेश्वरधाम में 16 जून को प्रसिद्ध गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी के शिवभक्ति भरे गीतों की होगी प्रस्तुति, 1000 फीट में बनाया जा रहा है डोम।

कुबेरेश्वरधाम पर आने वाले 16 जून को विशेष कार्यक्रम रखा गया है जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है। बता दे की बुधवार को भी यहां पर श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ एकादशी मनाई। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। पंडित मिश्राजी के आदेशानुसार बुधवार को योगिनी एकादशी पर भगवान का विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया। इस मौके पर पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

बता दे की कुबारेश्वरधाम में श्रद्धालुओ के आने का क्रम नियमत चलता रहता है ।विगत कुछ दिनों से भोपाल में पंडित मिस्र जी की शिवपुराण कथा का वाचन भी हो रहा था। बता दे की 16 जून को अंतराष्ट्रीय भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्राजी का जन्मोत्सव है इसी उपलक्ष्य में सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी पूरे आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में करीब एक हजार फीट का भव्य डोम लगाया जा रहा है। वहीं मंच पर कैलाश पर्वत की तर्ज पर झांकी सजाई जा रही है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी जो अपने भजनों के लिए काफी विख्यात है,भगवान शिवजी के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

कुबेरेश्वरधाम में भक्तो की भीड़
कुबेरेश्वरधाम में भक्तो की भीड़
हंसराज रघुवंशी
हंसराज रघुवंशी
प्रदीप जी मिश्रा
प्रदीप जी मिश्रा

आयोजन की तैयारी

बता दे की आयोजन को लेकर विठ्ठालेश सेवा समिति के तत्वधान में तैयारियां जारी हैं। शुक्रवार को कुबेरेश्वरधाम पर हंसराज अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में सीहोर सहित आस-पास के क्षेत्र और अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु अधिक संख्या में पहोचेंगे ऐसा अनुमान है। मंदिर परिसर में भव्य डोम और मंच को उत्तरप्रदेश और राजस्थान आदि से आए कलाकारों द्वारा सजाया जा रहा है।

आपको बता दे की विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वरधाम पर हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। श्रद्धालु के लिए समिति द्वारा व्यवस्था की गई है ,समिति के सेवादारों के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भोजन-प्रसादी आदि की व्यवस्था की जाती है। 15 जून को भी शिवप्रदोष के अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा भगवान शिव का पूजन अर्चन किया गया। माना जाता है शिवप्रदोश को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट