Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BAN vs AFG Test Match: डेब्यू मैच में ही 24 साल के गेंदबाज का धमाल, बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

BAN vs AFG Test Match: डेब्यू मैच में ही 24 साल के गेंदबाज का धमाल, बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

BAN vs AFG Test Match live: क्रिकेट में 24 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं। यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के गेंदबाज निजत मसूद हैं। इन्होंने बांग़्लादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 5 विकेट झटके हैं। अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने वाले यह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। साल 1019 में अमीर हमजा यह कमाल कर चुके हैं। राशिद खान के नाम भी यह रिकॉर्ड है। इससे पहले निजत डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे। फिर उन्होंने 4 और विकेट निकाले।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले निजत 1090 के बाद से दुनिया के आठवें बॉलर हैं। वह वर्ल्ड क्रिकेट के 22वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है।

BAN vs AFG Test Match
BAN vs AFG Test Match

टेस्ट मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले खिलाड़ी

रिचर्ड इलिंगवर्थ (1991), नीलेश कुलकर्णी (1997), चमिला गैमेज (2002), नाथन लियोन (2011), शमिंडा एरंगा (2011), डेन पीट (2014), हार्डस विलोजेन (2016), निजात मसूद (2023) शामिल हैं।

मैच का हाल

BAN vs AFG के बीच टेस्ट मैच शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्‍लादेश ने पहली पारी में नजमुल हुसैन शांतो और महमुदूल हसन जॉय की शानदार पारी के दम पर 382 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान ने 115 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है। अभी मैदान पर अफसर जजई और करीम बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट