Mradhubhashi
Search
Close this search box.

WTC Final 2023: भारतीय टीम का प्लेइंग 11 फाइनल, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को विकेटकीपर के रूप में चुना

WTC Final 2023

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले को भारत तैयार, 7 जून से चैंपियनशिप

Indian Team For WTC Final 2023: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो रहा है। यह चैंपयिनशिप इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है।

WTC Final Indian Playing 11: इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चयन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया है। हरभजन ने पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। पुजारा तीसरे नंबर पर आएंगे। विराट कोहली को चौथा स्थान दिया गया है।

भज्जी के मुताबिक पांचवें स्थान पर अजिंक्य रहाणे खेलेंगे। आईपीएल में इनका बल्ला खूब चला रहा है। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन होंगे।

गेमचेंजर के लिए ईशान किशन बेस्ट विकल्प
हरभजन ने युवा खिलाड़ी को गेमचेंजर बताया है। हरभजन ने कहा है कि 6 नंबर पर विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन को लेकर बात है। अगर, आपको गेमचेंजर चाहिए तो किशन को खिलाना चाहिए। पहले इस नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्हें मैं बैक कर रहा था लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए।

गेंदबाजी में इन्हें मौका
भज्जी ने सांतवे नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रखा है। आठवें स्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर में किसी एक का चयन होगा। तेज गेंदबाजों में शमी, सिराज और उमेश यादव हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट