झाबुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने जम्मू कश्मीर पर धारा 370 को हटाने का बयान दिया हैं। उन्होंने अपनी पाकिस्तानी भाषा को इस्तेमाल करते हुए भारत की 130 करोड़ जनता को कलंकित करने का काम किया हैं। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं ।लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदन में जम्मू कश्मीर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए धारा 370, 35 को हटाने का प्रस्ताव रखा था। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव की घोषणा पत्र पर जनता से वादा किया था कि हम धारा 370 को हटाएंगे और उन्होंने हटाकर जम्मू-कश्मीर को एक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया । जिस पर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने तुष्टीकरण नीति पर आधारित रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलकर कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए बयान दिया है। यह उनकी ओछी मानसिकता को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी देश की जनता के सामने दिग्विजय सिंह के बयान को स्पष्ट कर दें कि इस वक्तव्य से उनकी क्या सहमति है। अगर है तो स्पष्ट रूप से जनता के सामने आ जाएगा कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाकर भारत और आतंकी घटनाओं को अंजाम देती रही है।
सोनिया और राहुल गांधी देश की जनता के सामने दिग्विजय सिंह के बयान को स्पष्ट करें – लक्ष्मण सिंह नायक
