Russia-Ukraine की शर्मनाक हरकत, हमले के बाद उठे गुबार पर लगाई मां काली की आपत्तिजनक फोटो - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

Russia-Ukraine की शर्मनाक हरकत, हमले के बाद उठे गुबार पर लगाई मां काली की आपत्तिजनक फोटो

Russia-Ukraine की शर्मनाक हरकत, हमले के बाद उठे गुबार पर लगाई मां काली की आपत्तिजनक फोटो

Russia-Ukraine : रूस से युद्ध में उलझे यूक्रेन ने एक ऐसी हरकत कर दी जिससे हर भारतीय गुस्से में हैं। दरअसल रूस ने शनिवार को दावा किया था कि यूक्रेन ने उसके 10 तेल के टैंकरों पर ड्रोन से हमला किया। इसके बाद खुद यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस हमले की पुष्टि की और एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिस पर रूस से ज्यादा भारतीयों को गुस्सा आया और कड़ी आपत्ति जताई।

मां काली को हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी स्कर्ट पहने दिखाया

Russia-Ukraine : रूस पर हमले के बाद यूक्रेन ने की डिफेन्स मिनिस्ट्री ने एक तस्वीर ट्वीट की उसमें यूक्रेनी हमले से उठे धुएं के गुबार पर हिंदू देवी मां काली की तस्वीर लगी थी। यूक्रेनी मिनिस्ट्री ने फोटो शेयर कर उस पर वर्क ऑफ आर्ट लिखा था। यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जो तस्वीर ट्वीट की थी उसमें मां काली को हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की जैसी स्कर्ट पहने दिखाया था।

जो हमले से उठे धुएं से बनी थी। इस पर एक यूजर ने लिखा, यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री ने जिस तरह से मां काली का अपमान किया है, इसे देखकर मैं हैरान हूं। मैं मांग करता हूं कि इसे तुरंत डिलीट किया जाए और माफी मांगी जाए। हालांकि जब इसका विरोध हुआ और काफी लोगों ने आपत्ति जताई उसके बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि, उसके बावजूद लोगों ने स्क्रीनशॉट्स शेयर कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में दखल देने की मांग की।

11 हजार स्क्वायर फीट में फैली थी आग

यूक्रेन के रूस पर हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। रूस के अधिकारियों ने बताया था कि आग 11 हजार स्क्वायर फीट एरिया में आग फैल गई थी। जिस पर अब काबू पा लिया गया है। रूस के टैंकरों पर हमला यूक्रेन का जवाबी हमला था। दरअसल इस हमले से एक दिन पहले शुक्रवार को रूस ने एक-एक कर 26 मिसालइलों से यूक्रेन पर हमला किया था। जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।