Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Earthquake In Turkiye: शक्तिशाली भूकंप से दहला मिडिल ईस्ट, तुर्किए-सीरिया में करीब 360 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Earthquake In Turkiye इस्तांबुल. तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) के दो झटकों से बड़ी तबाही आई है. तुर्की और सीरिया में भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. तुर्की में भूकंप से अब तक 360 मौतों की पुष्टि हुई है.

Powerful Earthquake Kills Hundreds in Turkey and Syria: Live Updates - The  New York Times

बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दोनों देशों में न जानें कितनी ही इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं, जिनके मलबे में लोग फंसे हुए हैं. इधर इटली में सुनामी का अलर्ट जारी हुआ है. भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को दहला दिया है।

Turkey earthquake - live: Dozens killed after 7.8 magnitude temblor hits  Gaziantep | The Independent

इन 10 शहरों में भारी नुकसान

बीएनओ न्यूज के मुताबिक सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है. यहां अब तक 86 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हैं. तुर्किए के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है. इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं.

Turkey: Toddler pulled alive from rubble after earthquake kills at least 31  people | World News | Sky News

तुर्किए में हाई अलर्ट जारी

बीएनओ न्यूज के मुताबिक तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं.

इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है. कई इमारतें ढहने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यहां तक की लोगों को चिल्लाते और भागते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, एबीपी लाइव सोशल मीडिया के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Powerful 7.8M earthquake hits southern Turkey; dozens dead - UPI.com

 PM नरेंद्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. PM मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट