Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिहार में आसमान से गिरी आफत, 18 लोगों की मौत, इन जगहों पर न जानें अपील

बिहार में आसमान से गिरी आफत, 18 लोगों की मौत, इन जगहों पर न जानें अपील

Thunderclap Death in Bihar: बिहार में आसमान से आफत गिरी है। कई जिलों में मातम पसर गया है। इस आफत में एक, दो या पांच नहीं, बल्कि 18 लोगों की जान गई है। कई गांवों में दहशत का माहौल है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है। दरअसल, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर 18 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे अधिक रोहतास जिले में पांच लोगों की जान गई है। अरवल में 4, सारण में 3, औरंगाबाद एवं पूर्वी चंपारण में 2-2, बांका और वैशाली में 1-1 लोग की मौत हुई है। मृतकों में 3 किशोरी और एक महिला भी है। रोहतास के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव कला गांव में वज्रपात से दो, नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शबदला गांव में एक शख्स की मौत हुई। मृतक बरावन कला के शिवधारी पाल का 50 साल का बेटा बलिपाल, 42 साल रामचंद्र राम के बेटे सुभाष राम, सबदला गांव के 55 साल के अवधेश सिंह हैं।

सीएम ने किया मुआवजे का एलान
वज्रपात से 18 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से बारिश के दौरान खेतों में नहीं जाने की अपील की है। विभाग ने कहा कि बारिश के समय पेड़ों, बिजली के खंभों, मिट्टी से बने अस्थाई घरों के नीचे खड़े बिल्कुल नहीं हों। बारिश के दौरान खिड़कियों, रेफ्रिजरेटर और एसी से भी दूर रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट