Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विपक्षी एकता में दरार! बेंगलुरु बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, केजरीवाल के भी आने पर संदेह

विपक्षी एकता में दरार! बेंगलुरु बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, केजरीवाल

Cracks in Opposition Unity: लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ाई को लेकर करीब चार महीनों से देशभर की कई पार्टियां गोलबंद हो रही हैं। पिछले महीने विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हो चुकी है। अब अगली बैठक में विपक्षी एकता में दरार नजर आ रही है। दरअसल, बेंगलुरु में 18 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के भी आने पर संदेह है।

इस बैठक में 25 दलों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। ममता बनर्जी के बैठक में न आने की वजह सोनिया ही मानी जा रही हैं। पिछले साल विपक्षी एकता को लेकर ममता ने सोनिया से उनके आवास पर बैठक की थी। उस दौरान सोनिया ने विपक्षी एकता को लेकर इनकार कर दिया था। इसके बाद टीएमसी की ओर से बयानबाजी हुई थी।

इन पार्टियों को बैठक का आमंत्रण
विपक्षी दलों की बैठक में मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट