Mradhubhashi

Dhar News: झाबरी तालाब से सिंचित हो रहा क्षेत्र, जहांगीरपुर मांडू रोड का काम करेंगे शुरू

Dhar News झाबरी तालाब से सिंचित हो रहा क्षेत्र, जहांगीरपुर मांडू रोड का काम करेंगे शुरू

Dhar News: पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर ने मांडू के विभिन्न वार्डों का दौरा कर सरकार की उपलब्धियां बताई कहा कांग्रेस ने वर्षों में सत्ता में रहते क्यों नहीं बनाया था जमुनिया से झाबरी मार्ग

Dhar News: आशीष यादव/धार- मांडू के झाबरी तालाब के निर्माण के बाद अब यहां के गरीब आदिवासी किसान गेहूं और सोयाबीन दोनों की फैसले ले रहे हैं। पूरा क्षेत्र सिंचित हो चुका है। मांडू को निमाड़ क्षेत्र से जोड़ने वाले मांडू जहांगीरपुर मार्ग का कार्य चल रहा है। इसे जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। ताकि यहां व्यापार और व्यवसाय बड़े। मांडू के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

Dhar News: यह बात भारतीय जनता पार्टी के धरमपुरी विधानसभा Read More

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट