Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगर के सुराणा नगर में शिव कथा की ज्ञान गंगा का ज्ञान ले रहे भक्त

नगर के सुराणा नगर में शिव कथा की ज्ञान गंगा का ज्ञान ले रहे भक्त

विपिन जैन/बड़वाह – पवित्र श्रावण माह में नगर के सुराणा नगर में शिव कथा की ज्ञान गंगा बह रही है। जिसमे प्रतिदिन सेकड़ो महिला पुरूष भक्त कथा श्रवण कर ज्ञान की इस भगीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ ले रहे है।सुराणा नगर स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण की पावन कथा में पंडित दिनेशानंद बापू ( मोरघड़ी) ने अपने प्रेरणास्पद उदगार व्यक्त करते हुए कहा की भगवान शिव की कथा श्रवण व कीर्तन एवं मनन करने से प्राणी को शिवलोक की प्राप्ति होती है ।

नगर के सुराणा नगर में शिव कथा की ज्ञान गंगा का ज्ञान ले रहे भक्त
नगर के सुराणा नगर में शिव कथा की ज्ञान गंगा का ज्ञान ले रहे भक्त

शिवलिंग पूजन एवं भगवान शिव का विग्रह साकार पूजन एवं निराकार लिंगस्वरूप है । इनका पूजन अभिषेक अर्चन करने से प्राणी की मनोइच्छा पूर्ण होती है । कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।

आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं अर्चन किया जा रहा है। एवं प्रतिदिन कथा का समय 12 से 4 है। आयोजक समिति सदस्यों ने सभी धर्मरागी भक्तों से इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट