Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को 3 घंटे में बम से उड़ाने की मिली धमकी

इंदौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को 3 घंटे में बम से उड़ाने की मिली धमकी

इंदौर। DPS शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित एक निजी स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ईमेल में लिखा है कि, बम अलकायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया गया है। और बम 3 घंटे में फट जाएगा। ईमेल 14 अप्रेल का बताया जा रहा है , धमकी मिलने के बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। वहीं अब पुरे मामले में पुलिस सायबर सेल की मदद से जांच कर रही है।

दरअसल पूरा मामल चंदननगर थाना क्षेत्र का है जहां धार रोड की जवाहर टेकरी पर स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल DPS को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान ऑफिस के मेल पर एक ईमेल आया था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में अलकायदा का भी जिक्र किया वही मेल में लिखा हे की हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। और बम 3 घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं।

हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो बम अपने आप विस्फोटित हो जाएंगे। मेल में आखरी में लिखा हे की कुत्तों की पूजा करने वाले अमेरिकी आतिशबाजी का आनंद लें। शिकायत के बात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे जांच शुरू कर दी हे वही ईमेल किस आईडी से आया सायबर सेल की मदद से उसकी भी जाँच कराइ जा रही हे वही पुलिस का ये भी कहना हे की कसी शरारती तत्व की भी हरकत हो सकती है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट