Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने चलाया ऑपरेशन MASOOM, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 105 FIR, 36 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े 105 केस दर्ज किए है. इसके अलावा इस ऑपरेशन में पुलिस ने 36 आरोपी गिरफ्तार भी किए हैं. NCRB से मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

इससे पहले सितंबर महीने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI ने ‘ऑपरेशन मेघचक्र’ चलाया था. इसके तहत 20 राज्यों में 56 जगहों पर छापेमारी की गई थी. यह कार्रवाई सिंगापुर और न्यूजीलैंड की इंटरपोल (Interpol) इकाई द्वारा साझा किए गए इनपुट्स के आधार पर की गई थी. चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पहले भी कई ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं. चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला देश में लगातार चिंता का विषय रहा है. भारत में सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड होते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो और कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है.

सोशल मीडिया पर रखी जाती है निगरानी

लापता और शोषित बच्चों के लिए राष्ट्रीय केंद्र (NCMEC) एक निजी और गैर-लाभकारी संगठन है. इस संगठन की स्थापना वर्ष 1984 में संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस द्वारा की गई थी. यह संगठन यूएसए में स्थित है. संगठन ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ऐसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ टाईअप किया हुआ है. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कंटेंट को स्क्रॉल/क्रॉल करते हैं. जब भी, वे बच्चों के संबंध में गोपनीयता/ अश्लील सामग्री का उल्लंघन करने वाला कंटेंट पाते हैं, तो उसे अपलोड करने वाले का आईपी एड्रेस पता करते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट