Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सरकार देगी यह तोहफा

Coronavirus: कोरोना महामारी ने देश-दुनिया की अंतर्आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। कई घरों में रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है और इस वजह से लाखों बच्चे अनाथ हो गए हैं। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह कोरोना से अनाथ होने वाले बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस देगी।

बच्चों को मिलेगा मुफ्त बीमा

कोरोना वाय़रस ने कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है। अब उनके अंधेरे जीवन में उजाला लाने की कोशिशें की जा रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोरोना से अनाथ होने वाले 18 साल की आयु तक के बच्चों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, जो कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के कारण अनाथ हो गए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक इसकी प्रीमियम का भुगतान प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) से किया जाएगा।

सरकार करेगी प्रीमियम का भुगतान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा है, ‘कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।’ गौरतलब है इससे पहले कोरोना से अपने माता-पिता खो चुके बच्चों के लिए सरकार ने कुछ अन्य योजनाओं का भी एलान किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट