Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: पीएम मोदी के ट्वीट पर रिट्वीट कर अनिल कपूर ने कुछ इस अंदाज में दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई

Tokyo Olympics: भारत ने 41 साल बाद हॉकी के मैदान में कमाल करते हुए पदक पर कब्जा जमाया है। भारतीय हॉकी टीम ने हालांकि कांस्य पदक जीता है, लेकिन इस पदक की चमक 24 कैरेट के सोने से कम नहीं है। भारतीय टीम की इस बड़ी कामयाबी पर देश के दिग्गज राजनेताओं, खिलाड़ियों और फिल्म कलाकारों ने बधाई दी है और इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि ऐतिहासिक! यह एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की यादों में बसा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश खासकर हमारे युवाओं की कल्पनाओं को कैप्चर कर लिया है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।

अनिल कपूर ने पीएम के ट्वीट पर किया रिट्वीट

अभिनेता अनिल कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि अभूतपूर्व जीत .. काश मेरे पिताजी जीवित होते इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए। वह काफी खुश होते .. पुरुषों की हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। अनिल कपूर का यह ट्ववीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सीएम योगी और सनी देओल ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है और इस दिन को ऐतिहासिक बतलाया है। बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल ने इस जीत को ऐतिहासिक बतलाते हुए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट