Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympics: पहलवान रवि कुमार ने रचा इतिहास, ओलंपिक में रजत पदक किया पक्का

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है। वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग में फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल मे रवि ने कजाकिस्तान के पहलवान सनायव नूरिस्लाम को हराया। रवि कुमार शुरूआती मुकाबले में 5-9 पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी दी। इस जीत के साथ उन्होंने रजत पदक पक्का कर लिया है। रवि भारत के पांचवें पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में रजत पदक जीता है। उनसे पहले केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलंपिक में रेसलिंग में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं। वहीं, 86 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में दीपक पूनिया को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस ने 10-0 से शिकस्त दी। इस हार के बावजूद दीपक कांस्य पदक की रेस में बने हुए हैं।

जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

भारत के स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने पहली प्रयास में शानदार थ्रो किया। उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। इसके साथ वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना जरूरी है। नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे। पुरुष भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ग्रुप में पहले स्थान पर रहे।

फाइनल की रेस से बाहर हुए शिवपाल

पुरुष जेवेलिन थ्रो स्पर्धा के ग्रुप-बी में भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह क्वालीफाई नहीं कर सके। इसके साथ ही वह फाइनल की रेस से बाहर हो गए। उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया, जबकि उनका बेस्ट थ्रो पहले प्रयास में रहा था, जब उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंका।

अंशु के पास कांस्य पदक जीतने का मौका

रेसलिंग से अच्छी खबर यह है कि पहलवान अंशु मलिक के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। वह रेपचेज के तहत मैट पर उतरेंगी। इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की इरिना कुराचिकिना ने 8-2 से शिकस्त दी। दुनिया की नंबर तीन महिला पहलवान इरिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली। जिसके चलते भारतीय पहलवान उबर नहीं पाईं।

दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइनल 86 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस ने शिकस्त दी। मॉरिस ने दीपक को इस सेमीफाइनल मुकाबले में 10-0 से हराया। इस हार के बाद भी दीपक की कांस्य पदक जीते की उम्मीद कायम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट