Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 24 घंटों में 558 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम केस हुए दर्ज

Coronavirus: ओमिक्रॉन की दहशत के बीच देश में कोरोना के मोर्चे से राहतभरी खबर मिली है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के सिर्फ 6,822 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 558 दिनों में सबसे कम हैं।

10,004 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ

दुनियाभर में इस वक्त ओमिक्रॉन का साया मंडरा रहा है और इसके बढ़ते दायरे से दुनियाभर के लोग दहशत में हैं। ऐसे में देश में कोरोना के मोर्चे से राहतभरी खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को महज 6,822 नए केस ही पाए गए हैं। यह आंकड़ा रविवार की तुंलना में 17 फीसदी कम है। ने इस दौरान 10,004 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सक्रिय मामलों में भी कमी आई है।

स्वस्थ होने की दर 98.36 पर पहुंची

फिलहाल देश में सिर्फ 95,014 सक्रिय केस बचे हैं। यह आंकड़ा डेढ़ साल में सबसे कम है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक देश में मिले केसों के मुकाबले एक्टिव मामले अब महज 0.27 पर्सेंट ही बचे हैं। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी पर पहुंच गई है। डेली पॉजिटिवटी रेट पिछले 64 दिनों से 2 फीसदी से कम पर बनी हुई है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के खौफ से वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ा है। देश में 85 फीसदी वयस्कों को कम से कम एक डोज दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट