Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विवाद: रतलाम, नीमच, मंदसौर के व्यापारियों को बाहर ही रोका, बोले- हमें पैसे वापस करने की धमकी दे रहे हैं

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत भी विवाद से हुई। प्रवासियों के बाद समिट में व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल रतलाम, मंदसौर और नीमच से आए मालवा चैम्बर्स ऑफ के 47 प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के बाद भी मीटिंग हॉल में नहीं जाने दिया गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यहां बुलाकर हमें पैसे वापस करने की धमकी दे रहे हैं। 4 नंबर गेट के यहां काफी देर तक व्यापारी अंदर जाने के लिए परेशान होते रहे। अंदर प्रोग्राम शुरू हो गया और जब काफी देर तक व्यापारियों को एंट्री नहीं मिली तो वो हंगामा करने लगे।

मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरुण पोरवाल ने कहा एक सप्ताह पहले मीटिंग की थी। हमसे पैसे ले लिए।कहा समिट में बायर-सेलर मीट कराएंगे। यहां आए तो अंदर नहीं जाने दे रहे। धूप में खड़ा करके छोड़ दिया। दो दिन से कह रहे हैं एंट्री के लिए आपके पास मेल आएगा, क्यूआर कोड आएगा, पर कुछ नहीं भेजा। सुबह 7.30 बजे से परेशान हो रहे हैं। मंदसौर, रतलाम, नीमच से 47 व्यापारी आए हैं, सभी परेशान हो रहे हैं। अब अधिकारी हमारा फोन नहीं उठा रहे, बात नहीं कर रहे। हम क्या चोर हैं। अपना काम छोड़कर अपने खर्च पर यहां आए हैं। अब हमसे कह रहे हैं रुपए वापस कर देंगे। हमारी क्या यही वैल्यू है।

कई निवेशक पास के अभाव में अंदर कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। निवेशकों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है l इस अव्यवस्था को लेकर निवेशक नाराजी जता रहे हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाहर मुख्य मार्ग पर प्रवासी भारतीय की ब्रांडिंग बदल कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ब्रांडिंग रातों रात की गई। गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कई एनआरआइ को भी प्रवेश ना मिलने पर बिते दिन काफी हगामा देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट