Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व विधायक गौतम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम दिग्विजय और कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सरकार पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक गौतम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम दिग्विजय और कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्‍ता केके मिश्रा ने फैसले की खबर जनसंपर्क द्वारा जारी करने पर कहा फैसले में भाजपा ही नहीं सरकार भी साझेदार

आशीष यादव/धार- जिले के हाईप्रोफाइल घाटाबिल्‍लौद गोलीकांड में फैसले के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक बालमुकुंद गौतम व जिपं सदस्‍य मनोज गौतम साथियों के साथ जेल में है। लेकिन इस फैसले के बाद धार से लेकर भोपाल तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस इस फैसले के बाद पूर्व विधायक के समर्थन में दिख रही है। साथ ही सरकार पर आरोप लगाए गए है। वहीं दूसरी तरफ गौतम परिवार इस फैसले को लेकर उच्‍च न्‍यायालय में जाने की तैयारी कर रहा है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले में टविट करते हुए कहा आज का न्‍याय, कांग्रेस कार्यकर्ता के हत्‍यारे धारा 302 में बरी हो गए और धार के पूर्व विधायक बालमुकुंद गौतम व उनके कुछ साथियों को धारा 307 में सजा हो गई है। बालमुकुंद कांग्रेस पार्टी के समर्पित संघर्षशील नेता है। मुश्लि के इस दौर में कांग्रेस उनके परिवार के साथ है। कार्यकर्ता हौंसला रखे अंतिम जीत सत्‍य की होगी। डरे नहीं डटे रहे। सत्‍यमेव जयते।

पूर्व विधायक गौतम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम दिग्विजय और कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सरकार पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक गौतम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम दिग्विजय और कांग्रेस प्रवक्‍ता ने सरकार पर उठाए सवाल

बालमुकुंद जी कांग्रेस पार्टी के समर्पित संघर्षशील नेता है। मुश्किल के इस दौर में कांग्रेस उनके परिवार के साथ है। कार्यकर्ता हौसला रखे अंतिम जीत सत्य की होगी। डरे नही डटे रहे।
सत्य मेव जयते।

इस टविट के बाद कांग्रेस के प्रवक्‍ता केके मिश्रा के भी टविट सामने आए है। जिसमें कांग्रेस प्रवक्‍ता मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाए है। दरअसल कांग्रेस प्रवक्‍ता मिश्रा ने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जो जनसंपर्क विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट की है। इसमें पूर्व विधायक गौतम को लेकर आए कोर्ट के फैसले की खबर प्रकाशित है। इस पर मिश्रा ने लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व एमएलए बालमुकुंद गौतम को सजा! 302 के आरोपी बरी? फैसला? साजिश में बीजेपी ही नहीं, शिवराज सरकार भी बराबरी की साझेदार है! प्रमाण है जनसंपर्क कार्यालय से इस समाचार का जारी होना! इसके बाद उन्‍होंने आगे लिखा राजनीतिक सोच वाले अफसर हैं या दलाल?

कांग्रेस के पूर्व MLA बालमुकुंदसिंह गौतम को सजा!302 के आरोपी बरी फैसला? साजिश में BJP ही नहीं, शिवराज सरकार भी बराबरी की साझेदार है!प्रमाण है जनसंपर्क कार्यालय से इस समाचार का जारी होना! राजनीतिक सोच वाले अफसर हैं या दलाल?

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट