Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी के दौरे से पहले एक्शन में मुख्यमंत्री शिवराज, स्टेज पर पहुंचकर की माइक टेस्टिंग

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियां देखीं। सीएम के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह, डीजीपी विवेक जौहरी, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माइक टेस्टिंग का भी जायजा लिया।

शिवराज की मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिक्योरिटी पर फोकस है। रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल किया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिस मार्ग से कारकेड निकला, उस समय ट्रैफिक रोक दिया गया। इससे तिराहे-चौराहों पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि, जाम के हालात नहीं बने। इसकी बड़ी वजह रविवार को अवकाश की वजह से लोगों का बाहर नहीं निकलना रहा।

पुलिस ने भी रिहर्सल के दौरान थोड़ी देर के लिए ही ट्रैफिक को रोका। जैसे ही कारकेड गुजरा, इसके बाद ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। इससे आम वाहन चालकों को परेशानी नहीं हुई। बागसेवनिया थाने से पहले और हबीबगंज अंडरब्रिज के पास ही सिर्फ वाहनों की कतारें लगीं।

वह भी 10-15 मिनट के लिए। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट