Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर आप ग्रेजुएशन पास है तो आप के लिए निकली है, 1200 से अधिक पदों पर बंपर नौकरियां

कोरोना महामारी में कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था वही अब सरकार के द्वारा नौकरियों के इंतजार में बैठे लोगों के लिए भर्तियां भी निकली जा रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 और सहायक ग्रेड -3 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए 30 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 30 दिसंबर 2021 तक चलेगी।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से जरिए निर्धारित तिथि से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा सीबीटी मोड में 100 नंबरों की होगी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा।

MP HC Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 108 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 205 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) – 11 पद
असिस्टेंट ग्रेड 3 – 910 पद
असिस्टेंट ग्रेड 3 (अंग्रेजी) – 21 पद

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट