Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM शिवराज ने छेड़ी डेंगू के खिलाफ जंग, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

भोपाल। मध्यप्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। बढ़ते मरीजो ने सरकार की चिंता बड़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के नेहरू नगर से डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सिनेशन को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक दोनो डोज जरूर लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि घर के पास पानी जमा न होने दें। साथ ही नगर निगम की टीम विशेष ध्यान रखे। सीएम ने कहा कि जबलपुर, मंदसौर ओर कई जिलों में डेंगू के मामले आ रहे हैं हम जनता के सहयोग से डेंगू को हरा सकते है। जनता का सहयोग जरूरी है। वेक्सीनेशन को लेकर सीएम ने कहा कि यदि कोई घर से नही निकल सकता तो उस के घर वैक्सीन भेज देंगे।

भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या 203 पहुंच गई है

मालूम हो कि अभियान के तहत जनता को घरों में कूलर, वॉटर टैंक और आसपास गड्ढों में जमा पानी की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही,आवश्यक स्थानों पर फॉगिंग भी की जाएगी। उधर भोपाल में मंगलवार को डेंगू के 9 नए केस के साथ मरीजों की संख्या 203 पहुंच गई है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का काम कर रहा है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट