बच्चों सावधान! CBSE Board का रिजल्ट कल जारी होने का नोटिस हो रहा वायरल; बोर्ड ने बताया फर्जी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

बच्चों सावधान! CBSE Board का रिजल्ट कल जारी होने का नोटिस हो रहा वायरल; बोर्ड ने बताया फर्जी

बच्चों सावधान! CBSE Board का रिजल्ट कल जारी होने का नोटिस हो रहा वायरल; बोर्ड ने बताया फर्जी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) CBSE Board जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजे घोषित करेगा। लेकिन इससे पहले कि सीबीएसई आधिकारिक तिथि की सूचना देता, सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। फर्जी अधिसूचना, में दावा किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम कल, 11 मई को घोषित किए जाएंगे। आवेदक अपने स्कोर cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर एक बार चेक कर सकते हैं। लेकिन हम आप को बताना चाहते है की ये पूरी तरीके से फेक है।

CBSE Board : जोसेफ के हस्ताक्षर भी दिखाई दिए

वायरल नोटिफिकेशन में उन तरीकों का जिक्र है जिनके जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नकली अधिसूचना को सच बनाने के लिए सीबीएसई का आधिकारिक लोगो और निदेशक जोसेफ इमैनुएल के हस्ताक्षर भी दिखाई दे रहे है । वायरल नोटिस ने सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध छात्रों को झकझोर कर रख दिया है। सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बोर्ड ने अधिसूचना को नकली माना।

इस पर कर सकेंगे चेक

अधिसूचना को फर्जी बताने के बावजूद बोर्ड ने घोषणा की तारीख पर कोई टिप्पणी नहीं की। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के लोगों ने कमेंट कर घोषणा की तारीख के बारे में पूछा। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in , cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत संभावित अंक प्राप्त करने चाहिए।