Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डेनमार्क की पीएम का Chatgpt ने तैयार किया भाषण, AI ने पढ़कर सुनाया

डेनमार्क की पीएम का Chatgpt ने तैयार किया भाषण, AI ने पढ़कर सुनाया

दिन प्रतिदिन Chatgpt कि लोकप्रियता बढ़ते जा रही है इसका उदाहरण देखने को मिला डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन जहां पहली बार संसद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Chatgpt द्वारा तैयार किए गए नोट्स से भाषण दिया।

डेनमार्क की पीएम का Chatgpt ने तैयार किया भाषण, AI ने पढ़कर सुनाया
डेनमार्क की पीएम का Chatgpt ने तैयार किया भाषण, AI ने पढ़कर सुनाया

पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने कहा- AI/Chatgpt आकर्षक और भयानक दोनों है

मेटे फ्रेडरिकसन ने संसद में बुधवार को सांसदों से कहा, अभी जो मैं पढ़ रही हूं, वह मैंने नहीं लिखा । न ही किसी इंसान ने इस नोट्स को तैयार किया है। यह तो Chatgpt द्वारा तैयार नोट्स है। चैटजीपीटी द्वारा तैयार किए गए भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि एआई आकर्षक और भयानक मेटे फ्रेडरिकसन दोनों है। बता दें कि चैटजीपीटी पिछले साल के अंत में सुर्खियों में आ गया था, जब इसने कुछ संकेतों की मदद से निबंध, कविताएं लिखना शुरू किया था।

एप्पल ने लगाया बैन

चैटजीपीटी को लेकर चल रहे विवाद के एप्पल ने इस आई टूल को अपने कर्मचारियों के लिए बैन कर दिया है। इसके साथ ही एप्पल ने अन्य एआई चैटबॉट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। एपल ने इसका कारण सुरक्षा को बताया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि चैटजीपीटी को कंपनी की गुप्त फाइलों तक पहुंच न हो इसलिए इसे बैन किया गया है। टेक कंपनियों के साथ ही कई यूनिवर्सिटी में भी इस पर बैन लगाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट