Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Cup 2023: पाकिस्तान से ICC की दो टूक, भारत में वनडे विश्वकप खेलना है या नहीं

World Cup 2023: पाकिस्तान से ICC की दो टूक, भारत में वनडे विश्वकप खेलना है या नहीं

World Cup में पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय

One Day World Cup 2023: इस साल वनडे World कप टूर्नामेंट होना है। इसमें पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर पहुंचे हुए हैं। यह स्थिति स्पष्ट करने की पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करेगी या नहीं।

World Cup 2023 Latest Update: World कप 2023 भारत में खेला जाना है। इस वजह से पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह है। इसको देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दो टूक सवाल किया है। लाहौर पहुंचे आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने पूछा है कि भारत में होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान शामिल हो या नहीं। टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर होना है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान की भी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी। वहीं, आईसीसी का कहना है कि इस मुद्दे को सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिससे आईसीसी ने पूछा है सवाल।
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिससे आईसीसी ने पूछा है सवाल।

पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल से बीसीसीआई चिंतित

दरअसल, आईसीसी और बीसीसीआई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल को लेकर चिंता है। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने हाईब्रिड मॉडल का सुझाव वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के लिए दे रखा है। इसको बात को लेकर अधिकारी चिंता में हैं कि इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए यह मॉडल मान लिया जाता है तो पीसीबी पाकिस्तान के भारत में खेलने के सवाल पर आईसीसी से वर्ल्ड कप में भी इस मॉडल को लागू करने के लिए कह सकता है।

तटस्थ जगह पर मैच खेलना चाहती है पाक टीम

पीसीबी प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार सुरक्षा दृष्टिकोण से अपनी टीम को भारत भेजने की मंजूरी नहीं देती है तो हमलोग आईसीसी से पाकिस्तान के मैच तटस्थ जगह पर आयोजित कराने के लिए कहेंगे। सूत्रों का कहना है कि स्वाभाविक है कि आईसीसी और बीसीसीआई ऐसा नहीं चाहती है। इससे भारत-पाक मैच और यहां तक की टूर्नामेंट की सफलता भी प्रभावित हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट