Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे

महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे

Car Prices Increased: कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज भी बुकिंग कर लें। इससे आपके 40 से 50 हजार रुपए बच जाएंगे, क्योंकि कारों के दाम बढ़ रहे हैं। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) की कारों के दाम बढ़ गए हैं। कंपनी ने इनोवा (Innova), क्रिस्टा (Christa), फॉर्च्युनर (Fortuner) के दाम में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपनी कारों के दाम में वृद्धि की घोषणा कर दी है।

कार कंपनियों ने कच्चे माल के बढ़ते दाम का हवाला देकर अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की बात कही है। टोयोटा मोटर्स का कहना है कि उसके वाहनों की बढ़ी हुई कीमत 5 जुलाई से लागू है। कंपनी बोली- ग्राहक-केंद्रीय कंपनी के रूप में हम बाजार की हर उभरती जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बढ़े हुए दामों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़ने के लिए सभी प्रयास हो रहे हैं।

महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे
महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे
महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे
महंगी हो गईं कारें, 40 से 50 हजार बढ़े दाम, इस डेट तक बुकिंग कर ली तो बच जाएंगे पैसे

17 जुलाई से महंगे हो जाएंगे Tata के वाहन

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन, अन्य सभी तरह की यात्री गाड़ियों एवं कार के मॉडलों के बढ़े हुए दाम 17 जुलाई से प्रभावी होंगे। 16 जुलाई तक कोई कार की बुकिंग भी कर लेता है तो उसे कार पुरानी कीमतों पर ही मिलेगी। हालांकि इन लोगों को बुकिंग के बाद 31 जुलाई तक कार की खरीदारी कर लेनी होगी। कंपनी ने कहा कि पंच, नेक्सन और हैरियर गाड़ियों के भी दाम बढ़े हैं। यात्री वाहनों के दाम में 0.6 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट