Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: IMD ने भोपाल, इंदौर समेत 38 जिलों में भारी बारिश का Alert, राजधानी में आकाशीय बिजली भी गिरेगी, 17 राज्यों को चेतावनी

mp weather 08 july 2023

MP Weather Update: Heavy rain alert in 38 districts including Bhopal, Indore, lightning will also fall in the capital, warning to 17 states

MP Weather Update: अरब सागर के ऊपर बने बारिश के स्ट्रांग सिस्टम से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है। यहां राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, सागर समेत कई शहरों में भारी बारिश हुई। सागर में दिनभर में ढाई इंच और गुना में दो इंच बारिश हुई है। वहीं, IMD ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather Update: इन 38 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। भोपाल में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 2.33 मिलीमीटर, भोपाल में 2.1 एमएम, छिंदवाड़ा में 2.0 एमएम, उज्जैन में 0.4 एमएम, रीवा में 1.4 एमएम, जबलपुर में 0.3 एमएम, सागर में 0.1 एमएम बारिश हुई है।

इन जिलों में होनी है भारी बारिश
MP Weather Update: IMD के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक भोपाल, इंदौर, धार, विदिशा, रायसेन, उज्जैन, खरगोर, रतलाम, अलीराजपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, झाबुआ, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, हरदा, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया है।

इन जगहों पर होगी हल्की बारिश
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आगर-मालवा, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मध्य प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक जिले जलमग्न होंगे

बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर
MP Weather Update: भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासल अलर्ट मोड पर है। भोपाल में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 15 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। यहां बाढ़ नियंत्रण को 24 घंटे काम होंगे। इस कक्ष में दो अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने 0755-2540220 , 0755-2701401 और 0755-2542222 जारी किया है।

इन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
IMD ने कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, मिजोरम सहित गंगिया, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में मध्यम से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। पंजाब के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।

MP के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होगी। दक्षिणी हवाओं में एक रेखा रहने से पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान सहित जम्मू कश्मीर में भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट