इंदौर। शहर में जहां एक और नाइट कल्चर के दौरान असली वीडियो सामने आ रहे हैं, तो अब वहीं दूसरी और खुलेआम अश्लील भरे एडवरटाइज के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इंदौर में बीसीसी कैफे के एडवरटाइजिंग के अश्लील वीडियो पर हुई कार्रवाई
दरअसल शहर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र स्थित मुकेरिपुरा के नजदीक एक बिल्डिंग में बीबीसी नामक एक कैसे संचालित किया जा रहा था। इसके संचालन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। जिसमें एडवर्टाइज किया गया था कि ₹99 प्रति घंटे के हिसाब से कपल यहां आकर एकांत हासिल स्थान पर कुछ भी कर सकते हैं। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसका विरोध भी जाता है।
इंदौर की संस्कृति और सभ्यता को खराब करने वाला बताया जा रहा था। जिसके बाद पूरा मामले में दीपेश जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ 292 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी की स्टाग्राम आईडी के माध्यम से यह वीडियो जारी हुआ था। अब पुलिस पूरे मामले में बीबीसी के फैशन चालक की तलाश में जुटी हुई है।