Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बागली जनपद पंचायत की दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए उप चुनाव

बागली जनपद पंचायत की दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए उप चुनाव

कुंवर पुष्पराजसिंह सिसौदिया/ बागली। मंगलवार को बागली जनपद पंचायत की दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए 6 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। जनपद पंचायत निर्वाचन के दौरान रिक्त रहे तीन पंच पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। सुबह 11 बजे तक कुल 6 मतदान केंद्रों पर औसत 63.97 फीसद मतदान हो चुका था। जानकारी के अनुसार पंचायत निर्वाचन आरक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पोस्तीपुरा का सरपंच पद त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान अजा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था। लेकिन पंचायत में इस वर्ग का एक भी परिवार निवास नहीं करता था।

इस कारण सरपंच पद के लिए चुनाव नहीं हो सका था। अब अपवर्जन की प्रक्रिया के बाद सरपंच पद अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित हुआ है और निर्वाचन प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। उधर ग्राम पंचायत कनाड़ में ग्राम तिवड़िया निवासी बावरसिंह मुजाल्दे निर्वाचित हुए थे। लेकिन बाद में उनका चयन संविदा शिक्षक के पद पर हो गया। इसलिए उन्होंने सरपंची त्याग कर शिक्षक के पद का चयन किया। इसलिए सरपंच पद रिक्त हो गया। अब अजजा मुक्त सरपंच पद के लिए 5 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और अनारक्षित मुक्त पोस्तीपुरा में 3 पुरुष प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

बागली जनपद पंचायत की दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए उप चुनाव
बागली जनपद पंचायत की दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए उप चुनाव

निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पोस्तीपुरा और सुतारीपुरा में दो मतदान केंद्र और 1018 मतदाता है, जिसमें 587 पुरुष और 481 महिला हैं। सुबह 11 बजे तक पोस्तीपुरा में 281 पुरुष और 262 महिलाओं व सुतारीपुरा में 94 पुरुष और 82 महिलाओं ने मतदान कर दिया था। ग्राम पंचायत कनाड़ में चार मतदान केंद्र है, जिसमें कनाड़, तिवड़िया, कोली मोहल्ला और सेमलीखेड़ा शामिल हैं।

कनाड़ में 148 पुरुष व 145 महिलाओं ने, तिवड़िया 122 पुरुष व 127 महिलाओं ने, कोली मोहल्ला में 94 पुरुष व 89 महिलाओं ने एवं सेमलीखेड़ा में 187 पुरुष व 164 महिलाओं ने मतदान कर दिया था। निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार हाटपिपल्या संगीता गोलिया ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनें सील करके बागली तहसील कार्यालय लाई जाएंगी। मतगणना 17 जून को तहसील कार्यालय में होगी। चित्र 13 Chp 01 – ग्राम पंचायत पोस्तीपुरा में मतदान के लिए लगी लम्बी लाइन।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट