Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बीएसएफ के हथियार नक्सलियों तक पहुंचे, हेड कॉन्स्टेबल समेत 5 अरेस्ट

रांची। देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बीएसएफ में हथियार तस्करों ने सेंध लगा दी है। झारखंड पुलिस के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड ने बीएसएफ जवानों की मदद से नक्सलियों और गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने के इस खेल का भंडाफोड़ किया है।

हेड कॉन्स्टेबल है शामिल

झारखंड ATS ने पांच राज्यों बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 5 तस्कर अरेस्ट किए हैं। इनमें पंजाब के फिरोजपुर की बीएसएफ-116 बटालियन का हेड कॉन्स्टेबल कार्तिक बेहरा भी शामिल है। इसके अलावा बिहार के सारण से बीएसएफ -114 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाला अरुण कुमार सिंह, मध्यप्रदेश से कुमार गुरलाल ओचवारे, शिवलाल धवन सिंह चौहान, हिरला गुमान सिंह ओचवारे शामिल हैं। अरुण ही इस गिरोह का मास्टरमाइंड है।

9 हजार कारतूस बरामद, अब तक 9 गिरफ्तार

झारखंड एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद और आईजी अभियान एवी होमकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार लोगों के पास से 9 हजार राउंड से ज्यादा कारतूस, 14 हाई टेक पिस्टल, 21 मैगजीन सहित कई चीजें बरामद की गई हैं। इस पूरे अभियान में अब तक कुल 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। इनमें बीएसएफ का एक जवान और एक रिटायर्ड जवान भी शामिल है।

एमपी और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर पूरा सेटअप

आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि इनके नेक्सस का मुख्य केंद्र एमपी और महाराष्ट्र को जोड़ने वाला बॉर्डर है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले और एमपी के बुरहानपुर जिले में इनका पूरा सेटअप है। यहां हथियार बनाने की फैक्ट्री भी लगा रखी थी। आरोपी यहां हथियार तैयार कर अपने नेटवर्क के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर रहे थे।

देशभर में हथियारों की सप्लाई

आईजी होमकर ने कहा कि यह गिरोह झारखंड सहित पूरे देश में नक्सलियों और संगठित अपराधियों को हथियार की सप्लाई करता था। एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस गिरोह का किंगपिन इरऋ की 116 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुका अरुण कुमार है। एटीएस की टीम ने उसकी निशानदेही पर ही अलग-अलग जगहों से लोगों की गिरफ्तारी की है।

अन्य एजेंसियों ने भी शुरू की कार्रवाई

आईजी ने बताया कि इस गिरोह से कई और लिंक मिले हैं। इनके आधार पर देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस पूरे अभियान का नेतृत्व एएसपी कपिल चौधरी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट