Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिश्वतखोर आरक्षक 25 हजार रुपए लेते पकड़ाया

रिश्वतखोर आरक्षक 25 हजार रुपए लेते पकड़ाया

उज्जैन। सट्टे के केस में झूठा फंसाने का दबाव बनाकर उज्जैन में एक आरक्षक एक लाख रुपए के लिए कुछ लोगों को डरा रहा था, लेकिन इन लोगों ने जब आरक्षक से कुछ लेन-देन की बात कही तो सौदा लगभग 25 हजार रुपए में तय हुआ था। गुरुवार शाम ये लोग आरक्षक को रुपए देने पहुंचे थे, जिन्होंने आरक्षक को जैसे ही पैसे दिए वैसे ही लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलेन ने बताया कि मुकेश उर्फ मुकुल धन्नानी के एक दोस्त को कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह ने सट्टे के मामले में पकड़ा था। उसके बाद रवि कुशवाह उसके अन्य दोस्तों को भी इस मामले में फंसाने को लेकर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपए मांग रहा था। मुकेश यह रुपए देने पहुंचा था, जहां आरक्षक के रुपए हाथ में लेते ही लोकायुक्त के बलवीर यादव, इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव और दीपक शेजवार ने रवि कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सुनील तलेन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब आरक्षक रवि कुशवाह के हाथ धुलवाए तो रंगीन हो गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट