Box Office Collection/गदर 2 और OMG 2: इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान (Pathan) को इस हफ्ते रिलीज हुई दो फिल्मों की कमाई ने पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को थिएटरों में रिलीज हुई गदर और ओएमजी के सीक्वेल ने बंपर कमाई की है। फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने तीन दिनों में 130 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि ओएमजी 2 (OMG 2) ने 43 करोड़ रुपए की कमाई है। दोनों फिल्मों की कमाई जोड़ दी तो जाए तो 173 करोड़ रुपए होते हैं। फिल्म पठान ने पहले तीन दिन में 167 करोड़ रुपए कमाए थे।
ट्रेड एनालिस्ट (trade analyst) का कहना है कि पठान (Pathan) की तरह गदर 2 भी सिंगल रिलीज होती तो फिल्म पठान पठान (Pathan) की कमाई की बराबरी कर सता था। फिल्म गदर 2 (Gadar 2 ) का सामना सुपरस्टार रजनीकांत (rajnikant) की फिल्म जेलर (film jailer) से होगा। इस शुक्रवार को फिल्म जेलर (film jailer) रिलीज होने वाली है। रजनीकांत (rajnikant) की यह फिल्म भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है। रजनीकांत की फिल्में इंडस्ट्री में हमेशा नए रिकॉर्ड बनाती है।
15 अगस्त को बढ़ सकती है कमाई
फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की कमाई मंगलवार यानी 15 अगस्त को बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में दर्शक सन्नी देओल पर अपना प्यार लूटा सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर फुल रहेंगे। एक आंकड़े के अनुसार गदर-2 (Gadar 2) का कलेक्शन में केवल 37 प्रतिशत योगदान है। छोटे शहरों की सिंगल स्क्रीन पर थिएटर का 63 प्रतिशत योगदान है। इस हिसाब से गदर-2 महानगरों में ज्यादा देखी जा रही है।
द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी को भी मिला था दर्शकों का प्यार
फिल्म पठान, फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 से पहले फिल्म द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी को भी दर्शकों का प्यार मिला था। इससे पहले कोरोना की वजह से थिएटरों में दर्शकों की भीड़ नहीं जुट रही थी। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि फिलम पठान, गदर 2 और ओएमजी 2 ने थिएटरों का पुराना जमाना लौटा दिया है।