Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पत्ता गोभी की फसल में लगा ब्लैक रॉट रोग के साथ बारिश से पत्तागोभी वाले किसानों को नुकसान

पत्ता गोभी की फसल में लगा ब्लैक रॉट रोग के साथ बारिश से पत्तागोभी वाले किसानों को नुकसान

लाख रुपए लगाकर किसानो ने फसल लगाई मगर बार-बार दवाई डालने से भी नहीं हो रहा रोग ठीक

आशीष यादव/धार – जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर सकतली के परेशान किसान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं मगर किसानों की फसल खराब होने से चिंता में है वही किसान कौन सी फसल लगाएं जिसमें वह लाभ का धंधा बनाया जा सके जिस फसलो को किसान लगता है उसमें नुकसान उठाना पड़ता है।

अब इसबार किसान गोभी की फसल में बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है हजारों रुपए की कीटनाशकों छिड़कने के बाद भी किसान को खाली हाथ और निराशा ही हाथ लगी है बाजारों में महंगे महंगे दामों पर खरीद व बीज लगाकर खेतों में लगया मगर आज लाखों रुपए की चपेट में आ गया बता दें कि किसान इस बार पत्ता गोभी की फसल लगाई मगर मौसमी बारिश के कारण किसानों को फसल के खराब होने के साथ लाखों रुपए की चपत का सामना करना पड़ा है

हर बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है:

किसानों के सामने कोई न कोई मुश्किल सामने आती रहती हैं। फसलों के खराब होने से किसानों को बड़ा नुकसान होगा बीमारी के साथ मौसम की मार से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, इन दिनों किसान पत्ता गोभी की फसल में एक रोक लगने से परेशान हैं। यह कीट पत्तागोभी की फसल को खराब कर फूल को नुकसान पहुंचा रही है।

शुरुआत में ये धब्बे पत्तियों के निचली सतह पर ही बनते है लेकिन बाद मे यह धब्बे पत्तियों की ऊपरी सतह पर भी दिखाई देने लगता है। पत्तियों के जिस स्थान पर यह धब्बे बनते है उस स्थान के ऊतक भूरे हो कर मर जाते है। इससे किसान काफी चिंतित हैं।

45 हजार बीघा ख़र्च किए बारिश ने की खराब फसल:

किसान विष्णु लववंशी ने बताया कि हमने 45 हजार रुपए बीघा का खर्च किया मगर अब स्थिति यह है कि हम पका हुआ माल भी तोड़ने लायक नहीं है वही बारिश ने गोभी को खराब कर दिया है बार-बार दवाई छिड़कने पर भी पौधे सही नहीं हो रहे इस बार फसलों ने हमें लाखों रुपए की चपत लगाई है। हमने गोभी बीज लगाकर पौध तैयार की है। जब फसल पककर तैयार हुई तो किसानों के सामने एक नई परेशानी फसल तैयार है मगर बीमारियों ने पौधे को खराब कर दिया।

लगातार बारिश बनी परेशानी।

पिछले सप्ताह क्षेत्र में हुई बारिश से सब्जी पैदा करने वाले किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। अच्छी पत्ता गोभी पैदावार की आस लगाए किसान बताते हैं कि खेत में बारिश होने के कारण पत्ता गोभी में ब्लैक रॉट व झुलसा रोग लग गया है। पत्ता भी गलने लगा है जिसके चलते उनके खेत की करीब 50 फीसदी फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

वही बरसात के साथ उमस भी पत्ता गोभी में गलना रोग लगा दिया है। बाहर से लगे रोग पर तो छिड़काव कर काम चल जाएगा। लेकिन अंदर लगे रोग पर काबू पाना मुश्किल है। वही इसबार सकतली के किसानों ने लगभग 20 बीघा में बंद गोभी लगाई है। एक भी किसानों को अच्छी पैदावार नही हुई है।

मंहगे दामो की दवाई डाली:

क्षेत्र के किसान बाजार से महंगे दामों में कीटनाशक दवाइयां खरीदकर फसल में छिडक़ाव किया हैं। किसान इस बात से भी परेशान हैं कि इस बीमारी पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है। ऐसे में इस पर नियंत्रण नहीं होने से यह फसल को नुकसान पहुंच रहा है। फसल में नियंत्रण नहीं होने से कई स्थानों पर पत्तागोभी की फसल में नुकसान हो रहा है।
राहुल चौधरी किसान सकतली

इसबार कुछ हाथ नहीं लेगगा:

हम ने इस बार से ज्यादा महेनत की मगर हम किसानों को कुछ हाथ नही लगने वाला है बीमारी से इस बार फसल खराब हो गई है इस सीजन में अच्छी संख्या में किसानों ने पत्ता गोभी की फसल लगाई है। इसबार सब्जियों की फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं अब पत्ता गोभी मे तो बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पत्ता गोभी में पत्ते नीचे ऊपर दोनों साइट से खराब हो रहे और इससे पत्तागोभी नहीं बन पाती रही है। इससे पैदावार भी कम हो रही है।
राजेश लववंशी किसान सकतली

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट