Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Black Neck: अपनाएं बस ये 5 चीजें, काली गर्दन हो जाएगी गोरी

Black Neck: अपनाएं बस ये 5 चीजें, काली गर्दन हो जाएगी गोरी

Black Neck Fair: इंसान चेहरे के साथ Neck का भी गोरापन चाहता है। हालांकि लोग चेहरे इतना केयर गर्दन की नहीं करते हैं। इस कारण Neck काली हो जाती है। फिर लोगों इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। अगर,
आप भी अपनी गर्दन के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो इस दिन से ये कुछ उपाय अपनाएं। सबसे पहले बेसन और नींबू का पेस्ट बनाकर Neck पर लगाएं। एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उतनी मात्रा में नींबू का रस डालें। इस पेस्ट को काले गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें। फिर इसे स्क्रब कर साफ कर लें। इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कर डार्क नेक को गोरा बना सकते हैं।

Neck पर शहद और नींबू का पेस्ट लगाएं

काली गर्दन को साफ करने में शहद और नींबू का पेस्ट भी काफी कारगर है। इसके लिए शहद-नींबू का रस मिलाएं और इसको गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। 15 मिनट तक गर्दन पर रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें। हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट होती है। पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी डालें। इस पैक को गर्दन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद स्क्रब कर धो लें। इसे हफ्ते भर इस्तेमाल करने से गर्दन साफ हो जाएगी।

हल्दी और दही का पैक भी विकल्प

हल्दी और दही का पैक लगाकर गर्दन पर जमा मैल हटा सकते हैं। एक चम्मच दही, दो चुटकी हल्दी, नींबू का रस दो से तीन बंदे, दूध दो से चार चम्मच मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 30 मिनट तक रहने दें। फिर पानी से गर्दन को धोएं। पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करेंगे तो गर्दन बिल्कुल साफ होने लगेगी।

टमाटर के इस्तेमाल से भी गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं, क्योंकि इसमें स्किन लाइटनिंग गुण होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच ओटमील, चार-पांच चम्मच दूध और एक पीसे टमाटर को अच्छी से मिला लें। इसे गर्दन पर लगा लें। इसे सूखने के लिए छोड़ें। जब यह सूख जाए तो गर्दन को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार पैक का उपयोग करने से गर्दन साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट