Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुरहानपुर में राशन माफिया और प्रशासनिक सहभागिता से जारी है कालाबाजारी

बुरहानपुर। शहर में आये दिन राशन के माल की हेराफेरी की सूचना मिलती रहती है। 14 दिसम्बर 2021 मंगलवार की  रात में मुखबिर की सूचना पर लालबाग़ थाना प्रभारी एपी सिंह उनकी टीम ने एक आयशर वाहन mp09GE6127 से पीडीएस झिरपंजिया का राशन अनाज 152 बोरी गेहूं लगभग 75 क्विंटल 38 बोरी चावल जप्त किया। जिसका मार्केट मूल्य लाखो में बताया जा रहा है। उसके बाद एक गोदाम जिसमे सूत्रों के अनुसार लगभग 600 बोरों से ज्यादा अनाज है उसको पुलिस विभाग ने सील किया है।

आरोपी ने पूछताछ को बताया कि सीडब्ल्यूसी बुरहानपुर वेयर हाउस रेणुका से आपूर्ति स्टोर झिरपाजरीया ले जा रहे थे 152 बोरी गेंहू व 38 बोरी चावल पातोंडा गोडाउन में उतार रहे थे जिसको पुलिस ने सील कर दिया है।

ऑनलाइन के ड्रामेबाजी में हो रही है अनाज की हेराफेरी

बुरहानपुर जिले में भी प्रदेश के साथ ऑनलाइन से बीपीएल गरीब पात्र हितग्राहियों को वितरण बात की जाती है तथा इसी को बहाने बताकर अनेक पात्र हितग्राहियों के अंगुठा न लगाने इन्टरनेट बंद की बात कहकर खाद्यान्न अनाज  वितरण नही किया जाता वही राशन विक्रेता दुकानदार अपने तरीके से हितग्राहियों को अनाज वितरण बताकर हेराफेरी कर लेता है। पर खाद्य अधिकारियो को शिकायत करने के बाद भी शिकायत का निराकरण नही किया जाता है ना ही लिखित शिकायत लेते है अधिकारी यह कहता दिखाई देता है के सब शासन द्वारा ऑनलाइन  हो रहा है हमारे हाथ में कुछ नहीं हमारे हाथ तो कुछ नहीं है। शिक़ायत सीएम हेल्पलाइन की हो या लिखित समझा बुझा के बंद कर दी जाती है।

शिकायतकर्ता हितग्राही खाद्य अधिकारी कार्यालय में भी आन रिकार्ड शिकायत दर्ज नही की जाती है। प्राप्त जानकारियो के अनुसार कोरोना टिकाकरण के नाम टीका न लगाने वाले हितग्राहियों को राशन न दिए जाने के  बहाने बताकर खाद्यान्न अनाज की हेराफेरी कई उपभोक्ता भंडारों द्वारा किये जाने के समाचार प्राप्त हो रहे है।

पीओएस मशीन ही बनी राशन अनाज की हेराफेरी का कवच

पीओएस मशीन ही बन रही है राशन खाद्यान्न की हेराफेरी का कवच जबकि इन पीओएस मशीन से खाद्यान्न अनाज पर्ची निकलना विक्रता द्वारा सम्भव  होना बताया जा रहा है। वही कोरोना समय मे विक्रेता को बिना अंगुठा के हितग्राहियों को अनाज वितरण की छूट का भी कालाबाजारी में लिप्त कुछ उपभोक्ता भंडारों के द्वारा लिए जाने के समाचार प्राप्त ही रहे है पर खाद्यान्न अधिकारी कारवाई से बचते दिखाई देते थे।

प्रसाशनिक गैर जिम्मेदाराना रवैये से बढ़ रही है कालाबाजारी

खाद्यान्न/ जिलप्रसाशन / नागरिक आपुर्ति के निगम के जिन अधिकारी यो पर राशन के गरीब पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी है। उनके द्वारा केवल अपने कार्यालय में बैठकर ओपचारिताए पूरी करने एव कायक्षेत्र में ओपचारिक निरीक्षण तक नही करते खाद्यान्न विभाग में तो माह में संग्रहित होने वाले मासिक पत्रक भी जमा नही किये जा रहे उनका कहना है की ऑनलाइन सभी वितरण आवंटन होने से इसकी आवश्यकता नही है। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकरी अनुसार  खाद्यान्न विभाग में प्रतिमाह उपभोक्ता वितरण विक्रेता लिफाफे में हाजरी लगती है।

बुरहानपुर मैं हुई राशन की कालाबाजारी को लेकर यह देखा जा रहा है कि पुलिस विभाग, नागरिक आपुर्ति विभाग , खाद्य विभाग द्वरा मुख्यमंत्री के मंशा के विपरीत राशन के अनाज की कालाबाजारी करने वाले बड़े मगरमच्छ बुरहानपुर जिले के ठेकेदार सुरेंद्र सिंह भटिया पेटी कांट्रेक्ट पर काम करने वाले शफीक गुलमोहमद को बचाने के लिए मात्र डॉयवर एवं एक अन्य पर कार्यवाही कर वाह वाही लूट रहे है।

बुरहानपुर से मृदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट